व्यापारियों का उत्पीडन नही होगा बर्दाश्त – बंटी ठाकुर

वाणिज्य कर विभाग के खौफ से जगह – जगह बाजार बन्द

अलीगंज ( एटा ) वाणिज्य कर विभाग की टीम द्वारा अचानक जगह जगह छापामारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है ! प्राप्त समाचारों के अनुसार अलीगंज नगर सहित तहसील क्षेत्र के कस्बा जैथरा , धुमरी, राजा का रामपुर व सराय अगहत व अन्य क्षेत्रों में आज पांचवे दिन भी बाजार बन्द रहे और ग्राहक अपने जरूरत की वस्तुओ को क्रय करने के लिऐ भटकते रहे ! ञातव्य हो कि इन दिनों साहलग का दौर चल रहा है तथा वर एवं वधु पक्ष के लोग बडचढकर ज्वैलरी, फर्नीचर , बर्तन , वाहन ,वस्त्र आदि वस्तुओ दिल खोलकर खरीददारी कर रहे हैं ! परन्तु विगत पांच दिनों से सभी बाजारों में अफरा तफरी का वातावरण बना हुआ है ! जिससे व्यापारियों में काफी तनाव है !नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ठा. अजयपाल सिहं ” बंटी ठाकुर ” ने कहा है कि वाणिज्य कर विभाग अपने रवैया बदलकर संयम से नियमानुसार चैकिगं करे तो किसी भी व्यापारी को कोई आपत्ति नही है ! परन्तु यदि चैकिगं व्यापारियों के महज उत्पीडन के लिऐ की गयी तो व्यापार मडंल व्यापारियों का उत्पीडन कतई बर्दाश्त नही करेगा ! बंटी ठाकुर ने बताया कि व्यापारियों में भय व्याप्त है इस भय के वातावरण को समाप्त करने के लिए विभाग और व्यापारियों में समन्वय की आवश्यकता है जिससे किसी भी समस्या का समाधान हो सकेगा ! वाणिज्य कर विभाग के लोगों को जगह जगह व्यापार मडंल के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक कर समस्या का समाधान खोजना चाहिऐ !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks