
वाणिज्य कर विभाग का खौफ, जनपद में जगह – जगह बाजार बन्द।
कासगंज।वाणिज्य कर विभाग की टीम के दौरे से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है, प्राप्त समाचारों के अनुसार सहावर कस्बे में आज चौथे दिन भी बाजार बन्द रहे और ग्राहक भटकते रहे , इसी तरह अमांपुर ,सिढपुरा में भी दो दिन से अफरा तफरी का वातावरण बना हुआ है जबकि कासगंज में भी तीन चार दिन से व्यापारियों में काफी तनाव बना हुआ है, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सतीश गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों में भय व्याप्त है इस भय के वातावरण को समाप्त करने के लिए विभाग और व्यापारियों में समन्वय की आवश्यकता है जिससे किसी भी समस्या का समाधान हो सकेगा , सहावर के व्यापारियों का कहना है कि व्यापारियों का उत्पीड़न सही नहीं है क्योंकि पहले से ही करौना और उसके बाद की मंदी से व्यापार प्रभावित हैं। अतः विभाग को संयम से काम लेने की जरूरत है ।