महत्वपूर्ण एवं सारगर्भित मीटिंग दिनांक 8जनबरी को

.आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सूचना.

अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के ततवाधान में पंजाब युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री सन्तोष शर्मा जी की सहमति के आधार पर जिला जालंधर में पंजाब प्रेश क्लब में एक महत्वपूर्ण एवं सारगर्भित मीटिंग दिनांक 8 . 1 .23 दिन रविवार को प्रातः 11बजे से होने जा रहीं है।जिसमें वरिष्ठ पंजाब प्रदेश इकाई युवा पंजाब प्रदेश इकाई व इसी प्रकार महिला इकाई के कुछ नये पदाधिकारियों को भी मनोनीत किया जाऐगा इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के लक्ष्य एंव उददेश्य तथा समाज की एकता अखंडता पर भी विशेष रूप से बल दिया जाएगा ।
अतः आप सभी सम्मानित बन्धु जन निवेदन है कि उक्त संदर्भित मीटिंग में आने का कष्ट करें । जिससे आपके अमूल्य विचारों को सुना जा सकें और कुछ अपने समाज हित में व अपने पूर्वजों के हित व सम्मान में उत्कृष्ट कार्य आप सबके सहयोग से किया जा सकें । आप सबकी उपस्थिति प्रार्थनीय व आवश्यक है ।
कयोंकि आप सभी मीटिंग की शोभा है।तो आइऐ हम सब मिलकर जालंधर प्रेश क्लब चलें और मीटिंग को सफल बनाऐं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks