“परिवार से बिछड़े मासूम का एक बार फिर खाकी बनी सहारा।”

एटा- थाना मारहरा पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत अपने परिवार से बिछड़े 02 वर्षीय मासूम को अथक प्रयास के बाद परिजनों से मिलाया। आज दिनांक 09.12.2022 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा दौरान गश्त करते कस्बे में स्थित बाजार के पास एक 02 वर्षीय बच्चा रोता हुआ मिला, जो अपना नाम पता बताने में असर्मथ था। आसपास लोगों से उक्त बच्चे के परिजनो के बारे मे जानने का प्रयत्न किया किन्तु कोई सफलता हासिल नही हो सकी। तब थाना मारहरा पुलिस द्वारा एस-10 तथा डायल 112 के माध्यम से कस्बा मारहरा में स्थित बाजार दुकानदारों से वार्ता कर काफी प्रयास के बाद उक्त बच्चे के परिजनों के बारे में पता चल सका। जिसके बाद बच्चे को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की परिजनों तथा आमजन द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की गई।