उतर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम की रिहाई और जूठे मुकद्दमे को वापस करने की माँग को लेकर दिया ज्ञापन।
एटा डॉ कमरुजमा एवम मोहम्मद इरफान एडवोकेट ने कहा विगत 1 जुलाई 2020 को कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी विधान मंडल दल के नेता श्रीमती आराधना मिश्रा जी की गिरफ्तारी एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री शाहनवाज आलम जी को 30 जून की रात्रि रहस्यमय अंदाज में फर्जी मुकदमें के तहत गिरफ्तार कर लिया गया जो कि लोकतंत्र के लिए सही नहीं है संविधान हमें विरोध करने और जनहित में आवाज उठाने का अधिकार देता है इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग मांग करता है कि हमारी आवाज को इस तरह ना दबाया जाए और अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री शाहनवाज आलम की यथा शीघ्र रिहाई सुनिश्चित की जाए एटा कांग्रेस के समस्त कांग्रेस जन ने उनकी रिहाई की मांग की इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव एवं प्रभारी डॉ कमरुजमा ,मोहम्मद आरिफ एवं अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान एडवोकेट ,जिला अध्यक्ष एकेश लोधी कांग्रेस एटा,रामकुमार सक्सेना जिला अध्यक्ष मानवाधिकार प्रकोष्ठ,इंजीनियर नुरमोहम्मद पूर्व लोकसभा प्रत्याशी,ठाकुर अनिल सोलंकी जोनल स्टेट कॉर्डिनेटर राजीव गांधी पंचायती राज संघठन ,गंगा सहाय लोधी,योगेश राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस,गगन सविता सुनीता धनगर एडवोकेट,नीरज यादव ,राघवेंद्र यादव एडवोकेट,शाहनवाज ,अरविंद कश्यप आदि।