
निराश्रित गौवंश को गौशाला में संरक्षित किया जा रहा है
सिद्धार्थनगर । जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार अभियान चला कर निराश्रित गौवंश को गौशाला में संरक्षित किया जा रहा है l
मिली जानकारी के मुताबिक जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नें विकास खण्ड बांसी के बांसी धानी मार्ग पर ग्राम कदमहवा, बांसी इटवा मार्ग पर ग्राम पंचायत उसका के ग्राम खजुरिया तथा ग्राम संग्रामपुर में निराश्रित गौवंश के संरक्षण कार्य का निरीक्षण किया l इस अभियान के लिए सभी विकास खण्ड में पर्यवेक्षण के लिए जनपद स्तरीय अधिकारी/नोडल अधिकारी लगाया गया है l साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण द्वारा इस अभियान का निरीक्षण किया जा रहा है l