पत्नी ने पति को बेलन से पीट-पीटकर मार डाला, नशे में घर पहुंचा था पति
नोएडा में रहकर मजदूरी करने वाले पटना के चुन्नू पासवान की हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में नोएडा पुलिस ने उनकी पत्नी गुड़िया देवी को ही बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद जब जांच शुरू हुई तब खुलासा हुआ कि 25 जून की रात नशे में धुत चुन्नू जब घर पहुंचा तो पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। गुस्साई पत्नी ने उसका हाथ बांध दिया और बेलन से पीट-पीटकर और गला दबा कर हत्या कर दी।
शव को घर के बाहर छोड़ दिया। 26 जून की सुबह चुन्नू का शव पुलिस को मिला। शव जब्त कर नोयडा सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। चुन्नू के भतीजे के बयान पर थाने में मामला दर्ज हुआ। एडिशन डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस रणविजय सिंह ने कहा कि मृतक के गले पर निशान था जिस कारण पुलिस को शक हो गया था कि इसकी हत्या हुई है।
नशेड़ी पति की रोज-रोज की मारपीट से परेशान थी पत्नी
पटना का रहने वाला चुन्नू पत्नी गुड़िया के साथ नोयडा सेक्टर आठ में रहता था। वह नोयडा में ही मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था। जांच में यह बात सामने आई कि चुन्नू रोज शराब पीता था। वह ड्रग्स लेने का भी आदी था। नशे में धुत होकर वह अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था।