पूर्व MLC महमूद अली की कोर्ट में पेशी, अदालत ने मंजूर किया छह दिनों का न्यायिक रिमांड

UP: पूर्व MLC महमूद अली की कोर्ट में पेशी, अदालत ने मंजूर किया छह दिनों का न्यायिक रिमांड v सहारनपुर में पूर्व एमएलसी व खनन माफिया हाजी इकबाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली को पुलिस ने चित्रकूट जेल से लाकर यहां एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया। एक युवक पर जानलेवा हमला कराने के मामले में अदालत ने उसका छह दिनों का न्यायिक रिमांड मंजूर करते हुए पुनः चित्रकूट जेल भेज दिया।विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले बेहट कोतवाली में महानगर के मदनपुरी निवासी सुहेल की ओर से हाजी इकबाल व उसके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और तीन बेटों वाजिद, जावेद व अफजाल के खिलाफ मिर्जापुर निवासी वासिल द्वारा जानलेवा हमला कराने का मामला दर्ज कराया गया था।

हाजी इकबाल के तीनों बेटे यहां जिला कारागार में बंद हैं। जिनका न्यायिक रिमांड मंजूर हो गया था, जबकि पूर्व एमएलसी महमूद अली चित्रकूट जेल में है। बृहस्पतिवार को इस मामले में महमूद अली की पेशी हुई। पुलिस ने चित्रकूट जेल से उसे लाकर यहां एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया।
इस मामले के विवेचक मानसिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर उनका 14 दिनों का न्यायिक रिमांड दिए जाने की मांग की। जिस पर कोर्ट ने छह दिनों का न्यायिक रिमांड स्वीकार कर महमूद अली को वापस चित्रकूट जेल भेज दिया। कोर्ट ने 14 दिसंबर को पुनः पेशी के आदेश दिए है। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks