
एटा-एटा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियो पर जीएसटी सर्वे की छापेमारी का किया विरोध,
GST छापेमारी का विरोध करते करते हुए व्यापारियों ने शहर मे निकाला जुलुस,
नगर अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व मे व्यापारियों ने ADM प्रशासन अलोक कुमार कों सौपा ज्ञापन,
जीएसटी टीम की सर्वे व छापेमारी से व्यापारियों दहशत मे है-अतुल राठी नगर अध्यक्ष
व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी हालत मे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा-अतुल राठी
जीएसटी सर्वे की कार्यवाही अगर न रुकी तो होगा बड़ा आंदोलन-अतुल राठी
ज्ञापन के दौरान अतुल राठी अध्यक्ष व्यापार मंडल,अशोक सर्राफ, राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले,कल्लू मियां, राकेश वार्ष्णेय RK ज्वेलर्स, डेविड जैन, अमित गुप्ता, संजीव जैन, प्रसून वार्ष्णेय, विनायक गुप्ता, धर्मबीर गहलोत, उमेश प्रताप चौहान समेत दर्जनों व्यापारी रहे मौजूद,