
अलीगढ में वार्ड नं 90 से महिला प्रत्याशी के लगे होर्डिंग
अलीगढ में नगर निगम के चुनाव में महिला सीट होने वाले वार्डों में कई वार्ड ऐसे हैं कि महिलाओं के आवेदन हुए ही नहीं है। केवल पुरुषों प्रत्याशियों ने ही आवेदन किए हैं। पूछने पर सभी पुरुष प्रत्याशी कह रहे हैं कि वह घर की किसी महिला को चुनाव लड़ाएंगे। ऐसा ही वार्ड नंबर 90 में भी है। जिसमे अभी तक सिर्फ आमिर अल्वी हैं जिन्होंने अपनी पत्नी के होर्डिंग क्षेत्र में लगाए हैं। आमिर अल्वी ने भी समाजवादी पार्टी से आवेदन किया था लेकिन वार्ड महिला आरक्षित हो गया। अब उन्होंने अपनी पत्नी सबीला को पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है। यह क्षेत्र अबकी बार ही नगर निगम सीमा में शामिल किया गया है। जिसमे करीब सभी पार्टीयों से 25 के करीब लोगों ने पार्षद के लिए आवेदन किया है। सबसे ज्यादा आवेदन समाजवादी पार्टी से हुए हैं।