*बिना मास्क/गमछा के नही मिलेगा पेट्रोल पंप से पेट्रोल व डीजल,डीएसओ ने किया पत्र जारी*

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित कोविड-19 महावारी जो कि संक्रामक है दृष्टिगत जनपद अलीगढ़ समस्त पेट्रोल स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वह पेट्रोल पंप से मास्क एवं गमछा पहने हुए उपभोक्ताओं को ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए डीजल/पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें तथा बिना मास्क/गमछा पहने हुए उपभोक्ताओं को डीजल/ पेट्रोल नहीं दें।यदि किसी पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा बिना मास्क/गमछा पहने हुए उपभोक्ताओं को डीजल एवं पेट्रोल दिए जाने का मामला संज्ञान में आता है तो संबंधित पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त किए जाने की कार्रवाई की जा सकती है।उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी इस के संदर्भ में डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी अलीगढ़ चमन शर्मा ने पत्र जारी किया है।