.बधाई एवं मंगल कामना .

मेधा शर्मा सुपुत्री आचार्य राज नारायण शर्मा जी निवासी जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश ने आज दिनांक 7 .12. 22 को जो कि गनपत सहाय महाविद्यालय सुल्तानपुर में समाज शास्र प्रथम वर्ष की छात्रा है।जो टेबिल टेनिस की खिलाड़ी है। आज इन्होंने डा0राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय से सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों की टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में अपनी महत्वपूर्ण जीत दर्ज कराते हुए गोल्ड मेडल जीत कर अपने महाविद्यालय जनपद गुरूजनों माता पिता का नाम रोशन करते हुए अपने भट्ट समाज का भी नाम अपने नाम के साथ साथ गौरवान्वित किया है।आप सभी को यह भी सादर अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है कि इनके पिता जी पूर्वांचल क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और इनकी माता जी श्री मती शशी शर्मा अयोध्या मंडल की मंडल अध्यक्ष भी है।
इन सभी को अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से बहुत बहुत बधाई तथा मंगल कामना ।
जय हो