
मुरादाबाद।डिलारी विकासखंड सभागार में जल जीवन मिशन के तहत क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज मिस्त्रीयों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें प्रत्येक गांव से तीन राज मिस्त्रीयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से राजमिस्त्री प्रत्येक गांव में तीन व्यक्तियों को प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण लेने को उपस्थित हुए। विकासखंड डिलारी की 80 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत से तीन-तीन राजमिस्त्री को 7 नवंबर से 8 नवंबर तक प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। राजमिस्त्रियों हो ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाना सरकार का कर्तव्य है। जिसके लिए ग्रामीण स्तर पर तकनीकी टीम तैयार की जा रही है। जिसमें ग्रामीण स्तर पर शौचालय तथा अन्य काम जैसे पंचायत भवन हो या सरकार द्वारा दिये गये धन से जो भी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाएंगे उनमें प्रशिक्षित राज मिस्त्री को वरीयता दी जाएगी। प्रशिक्षु ने बताया कि सरकार की योजनाओं को सफल करना ही हमारा लक्ष्य है। प्रशिक्षण लेने के उपरांत जल जीवन मिशन का एक-एक टी-शर्ट, और एक बैग संबंधित सामान उपलब्ध कराया गया।