दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लहराया जीत का परचम,काशी में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

वाराणसी : दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत आने पर वाराणसी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जीत का जश्न वार्ड नंबर (18) नई बस्ती क्षेत्र में मनाया गया।कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। यह कार्यक्रम पार्टी के उत्तर प्रदेश महासचिव श्रम प्रकोष्ठ अभिषेक सिंह व वॉर्ड नंबर (18 ) नई बस्ती के लोकप्रिय पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद कैफ के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद कैफ ने बताया कि जिस तरह से दिल्ली में एमसीडी के चुनाव में भाजपा का पत्ता साफ हुआ है ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है।नगर निकाय चुनाव में इस बार चलेगी झाड़ू। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश महासचिव श्रम प्रकोष्ठ अभिषेक सिंह, वॉर्ड अध्यक्ष अल्लादीन खां, पीयूष श्रीवस्तव महासाचिव उत्तरी विधानसभा, मोहम्मद कैफ पार्षद प्रत्याशी, संतोष राजभर, रजनीकांत गौतम, सिराजुद्दीन अंसारी,मो. आमिर, शमशेर अहमद, कमरुद्दीन अंसारी, विजय कुमार, मो. आदिल, साकिब रजा, ताबिश अंसारी, मो. सैफ़, संजय राजभर, आदि लोग मौजूद रहें।