
यूपी में फिरोजाबाद के पाड़म कस्बे में हाल ही में हुए अग्नि दुर्घटना के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से पीड़ित श्री रमन राजपूत जी के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना दी। इस इवसर पर एटा के सांसद माननीय श्री राजवीर सिंह जी “राजू भय्या” और एटा सदर से विधायक श्री विपिन कुमार डेविड जी, श्री आनंद लोधी जी, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री बी एल गुप्ता जी और श्री ब्रजेश पथारिया के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।