*”बिजलीघर की मशीन फटी कई गांवों की बिजली गुल, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – रविवार को 33/11 केवी बिजलीघर की सीटी मशीन फटकर खराब हो गई। इसके कारण जैथरा सहित एक दर्जन से अधिक गांव की बिजली सुबह से शाम तक गुल रही। दिनभर बिजली गुल रहने से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जैथरा बिजलीघर में 33 केवी लाइन की इनकमिंग मशीन सुबह 645 बजे फाल्ट होने के साथ फट गई। इससे बिजलीघर की मुख्य सप्लाई पूरी बंद हो जाने से समूचे कस्बा की बिजली गुल हो गई। दिनभर बिजली न आने से कस्बा के लोग दैनिक कार्यों के साथ पेयजल को लेकर परेशान रहे। सुबह से रात तक बिजली न आने के कारण घरों पर लगे इंनर्वटर भी डिस्चार्ज होकर बंद हो गए। इस परेशानी को देख कस्बा के कई लोग एकत्रित होकर बिजलीघर पहुंचे। वहां बिजली न आने का कारण जाना तो अभियंता धर्मेंद्र ने बताया कि 33 केवी लाइन की इनकमिंग मशीन फटकर खराब हो गई है। इसके कारण कस्बा सहित एक दर्जन से अधिक गांव की बिजली गुल हो गई है।
बिजली न आने से मोबाइल फोन भी हुए डिस्चार्ज कस्बा जैथरा सहित आसपास क्षेत्र के सभी गांव की दिनभर बिजली गुल रहने के कारण लोगों के मोबाइल फोन भी डिस्चार्ज हो गए। इससे उनका सपर्क भी लोगों से टूट गया। लोग दिनभर मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए इधर से उधर भटकते रहे।
जैथरा बिजलीघर की 33 केवी लाइन की सीटी मशीन खराब हो गई थी। इसे बदलवाकर शाम साढ़े पांच बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारू करा दी गई।
वैभव आनंद, एक्सईएन विद्युत ग्रामीण खंड प्रथम एटा
कस्बा की दिनभर बिजली गुल रहने से व्यापारियों सहित सभी वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बिजली अधिकारी दिनभर में इनकमिंग मशीन को ठीक नहीं कर सके।
पुष्पेंद्र, स्थानीय निवासी
दिनभर बिजली गुल रहने से सर्वाधिक परेशानी पेयजल के लिए उठानी पड़ी है। लोगों को दूर-दूर से हैंडपंपों से पानी भरकर लाना पड़ा है।
पवन वर्मा, स्थानीय निवासी