संत निरंकारी मिशन के वार्षिक निरंकारी संत समागम समालखा हरियाणा से वापस होने पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गयाक्षमा याचना दिवस


ब्रांच पीलीभीत में निरंकारी सत्संग भवन पर मनाया गया क्षमा याचना दिवस जिसमें विशाल सत्संग का किया गया आयोजन सत्संग में मुख्य वक्ता के रूप में पीलीभीत के जोनल इंचार्ज महात्मा श्रीमान प्रतिपाल सिंह जी मुख्य वक्ता के रूप में मंच पर विराजमान रहे तथा संचालन महात्मा प्रदीप कुमार जी ने किया सेवादार महात्माओं द्वारा क्षमा याचना गीत के रूप में विशेष आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र से भी श्रद्धालु रहे उपस्थित जिसमें लालपुर मटैना पूरनपुर माधव टांडा अमरिया से आए श्रद्धालु महात्माओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें महात्मा के एस पटेल जी सेवादल इंचार्ज महात्मा रवि जी महात्मा ललित जी महात्मा प्रेम जी टोडी लाल जी तथा कमलेश जी एवं रामनिवास कश्यप महिला इंचार्ज बहन स्नेह लता जी बहन कमलेश जी बहन किरनजीत कौर जी रेखा अग नानी जी काजल वर्मा जी आशा गुप्ता जी प्रीति अग्रवाल जी एवं संगीता वर्मा आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे