
पंच कोशी परिक्रमा की ज़ोर दार तैयारियां ।
सोरों।संघ द्वारा ०४ दिसंबर को पहली बार ऐतिहासिक पंचक्रोशी परिक्रमा की ज़ोर दार तैयारियां शुरू हो गई है , बताया जाता है कि पंच कोशी परिक्रमा परिक्रमा में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु भाग लेंगे। जिनमे बाहर से भी श्रृद्धालुओं के भाग लेने का अनुमान है भाजपा के स्थानीय सूत्रों के अनुसार ज़िला भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में कार्यकारिणी से जुड़े लोगों के बीच पंचक्रोशी परिक्रमा में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को पंचक्रोशी परिक्रमा में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया गया ,तभी से भाजपा कार्यकर्ता जनसंपर्क में बताए जाते हैं , पुलिस एवं प्रशासन की और से जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति भी आयोजन स्थल व परिक्रमा मार्ग का सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण कर चुके बताए जाते हैं इस पंचक्रोशी परिक्रमा में क ई संत महन्तो वह महामंडलेश्वर के पुहुचने की भी संभावना बताई जाती है।