
यातायात जागरूकता माह का समापन।
कासगंज।यहां नदर ई गेट स्थित जे पी पब्लिक एकेडमी स्कूल में पुलिस अधीक्षक कासगंज बी बी जीटी एस मूर्ति द्वारा बच्चों को प्रेरणा दायक वक्तव्य के साथ उनका मनोरंजन करते हुए उन्हें यातायात नियमों का पालन करने जागृत किया गया , इस अवसर पर यातायात कर्मियों को उत्साह वर्धन हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात दीप कुमार पंत , क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान , यातायात प्रभारी निरीक्षक , थाना प्रभारी कासगंज, तथा बडी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।