राइकॉ प्रांगण में आयोजित हुआ भव्य सामूहिक विवाह योजना
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 242 जोड़ों ने
थामा एक दूसरे का हाथ

एटा, 3 दिसम्बर शासन की महत्वांकाक्षी योजना के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद के समस्त विकासखण्ड क्षेत्रों के कुल 242 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा, जिसमें 14 मुस्लिम जोड़े शामिल है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी आगन्तुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अधिकारियों आदि ने नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद देकर आगामी भविष्य हेतु मंगल कामना की।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। बहुत अच्छा अवसर है कि आज 242 जोड़ों की शादी कराई गई है। योजना के तहत शासन द्वारा कुल 51 हजार रूपये प्रति जोड़ा खर्च किए जाने का प्राविधान है। लाभार्थी यह चैक कर लें कि उनके खाते में धनराशि पहुंच गई है या नहीं। इसके साथ ही विवाह का पंजीकरण भी अवश्य करा लें।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ एके वाजपेयी, पीडी निर्मल द्विवेदी, डीसी मनरेगा प्रभूदयाल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण,कर्मचारीगण,पात्र जोड़ों के परिवारीजन,गायत्री परिवार के सदस्यगण,काजी आदि मौजूद रहे।