15 हजार रु0 का इनामिया अभियुक्त सहित 02 दो शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

कासंगज पुलिस को मिली बडी सफलता, 15 हजार रु0 का इनामिया अभियुक्त सहित 02 दो शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार ।

• थाना सहावर व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही से मिली कासगंज पुलिस को सफलता ।
• अभियुक्त रहमान पर जनपद आगरा के थाना बरहन पर 15 हजार रु0 का इनाम था घोषित ।
• अभियुक्त रहमान के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 03 खोखा कारतूस व अभियुक्त फखरुद्दीन के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस एवं चोरी की 01 मो0सा0 बरामद । कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 02/03.12.2022 की रात्रि में थाना सहावर व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही से जनपद आगरा के थाना बरहन पर पंजीकृत अभि0 93/21 धारा 382 भादवि0 में फरार चल रहे 15 हजार के इनामिया अभियुक्त रहमान उर्फ डिप्टी पुत्र अब्दुल्ला व अभि0 फखरुद्दीन पुत्र महबूब नि0गण थाना अकराबाद जनपद अलीगढ को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस व चोरी की 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।

घटनाक्रम- दिनांक 02/03.12.2022 की रात्रि में थाना सहावर पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त रहमान उर्फ डिप्टी पुत्र अब्दुल्ला नि0 थाना अकराबाद जनपद अलीगढ किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने एक साथी के साथ मोटर साइकिल से आ रहा है इसी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सहावर व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा चांडी चैक पोस्ट के पास चैकिंग लगाई गई, चैकिंग कर रही पुलिस टीम को 01 मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ बदमाशों पर जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गयी तो एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया व दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला जिसे पुलिस टीम द्वारा पर्याप्त बल प्रयोग करते हुए कुछ दूरी से गिरफ्तार कर लिया गया तथा जिसकी पहचान फखरुद्दीन पुत्र महबूब नि0 थाना अकराबाद जनपद अलीगढ के रुप में हुई तथा अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । पुलिस पार्टी द्वारा घायल बदमाश के पास जाकर देखा तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी है जिसकी पहचान रहमान उर्फ डिप्टी पुत्र अब्दुल्ला नि0 थाना अकराबाद जनपद अलीगढ के रुप में हुई अभियुक्त के पास से 01 तमंचा मय 03 खोखा कारतूस 315 बोर एवं कुछ दूरी पर एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर नम्बर अस्पष्ट बरामद की गयी है । जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो उसके द्वारा चोरी की बतायी गयी । पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर सरकारी गाड़ी से इलाज हेतु सीएचसी कासगंज भिजवाया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली सहावर पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार/घायल अभि0 का विवरण
• रहमान उर्फ डिप्टी पुत्र अब्दुल्ला नि0 थाना अकराबाद जनपद अलीगढ
• फखरुद्दीन पुत्र महबूब नि0 थाना अकराबाद जनपद अलीगढ

बरामदगी–

  1. 02 अवैध तमंचा 315 बोर
  2. 01 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर
  3. चोरी की 01 मोटर साइकिल स्पलेण्डर नम्बर अस्पष्ट

अभि0 रहमान का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 93/21 धारा 382 भादवि थाना बरहन जिला आगरा
  2. मु0अ0सं0 85/21 धारा 379, भादवि थाना बरहन जिला आगरा
  3. मु0अ0सं0 99/21 धारा 307,414,420,465,468,471 भादवि थाना बरहन जिला आगरा
  4. मु0अ0सं0 165/22 धारा 174ए भादवि थाना बरहन जिला आगरा
  5. मु0अ0सं0 87/21 धारा 307 भादवि थाना बरहन जिला आगरा

अभि0 फखरुद्दीन का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 692/17 धारा3(2)(V) SC ST ACT व धारा 15 किशोर न्याय अध0 व धारा 16,17,18 बंधित श्रम पद्धति अधि0 व धारा 147,323,504 भादवि थाना खैर जनपद अलीगढ
  2. मु0अ0सं0 290/21 धारा 380 भादवि थाना गभाना जनपद अलीगढ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–

  1. नि0 श्री अनूप कुमार भारतीय प्रभारी एसओजी टीम जनपद कासगंज ।
  2. नि0 श्री सिद्धार्थ तोमर प्रभारी थाना सहावर जनपद कासगंज ।
  3. उ0नि0 श्री अरविंद कुमार थाना सहावर जनपद कासगंज ।
  4. का0 1104 योगेश कुमार थाना सहावर जनपद कासगंज ।
  5. हैका0 433 आशुतोष त्रिपाठी एसओजी टीम कासगंज ।
  6. हैका0 301 शीलेश कुमार एसओजी टीम कासगंज ।
  7. का0 552 कुंवरपाल सिंह एसओजी टीम कासगंज ।
  8. का0 600 ब्रज मोहन एसओजी टीम कासगंज ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks