एटा में पत्रकारों का विकराल धरना प्रदर्शन चित्रकूट के पीड़ित पत्रकारों के समर्थन में उतरे एटा के पत्रकार,दिया एक दिवसीय धरना

एटा । चित्रकूट में तीन पत्रकारों पर द्वेष भाव से दर्ज किये मुकदमे के विरोध और पीड़ित पत्रकारों को न्याय प्रदान करने के लिये एटा के पत्रकारों ने एक दिवसीय शांति पूर्ण तरीके से धरना शुरू किया, धरना में मुख्यालय के अलाबा दूर दराज से उमड़ी पत्रकारों की भीड़ से धरना विकराल रूप धारण करने लगा । धरने की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिहं चौहान एवं धरने का नेतृत्व बबलू चक्रबर्ती ने किया, इस मौके पर संत राजीब लोधेश्वर महाराज एव शिव प्रसाद शर्मा प्रवीन चतुर्वेदी एडवोकेट ने धरने को समर्थन दिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से माँग की कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर बिना जाँच किसी तरह कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाये, कहा कि ऐसे मामलों की पहले गहन निष्पक्ष जाँच की जाये, इसके अलाबा संत ने माँग की क़ि उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को उचित मानदेय और परिवार के भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाये ।वही जिला किसान कांग्रेस पार्टी एटा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने भी धरना में समर्थन दिया एव मोहम्मद इरफान एडवोकेट चोब सिंह बघेल एडवोकेट ने भी पत्रकारों के धरने का समर्थन किया। जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग एटा चंद्रकांत गांधी जिलाध्यक्ष के द्वारा भी पत्रकारों के प्रति धरने में समर्थन दिया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी ने धरना में समर्थन किया ।और जेपी सिंह राना सभासद जलेसर, शहजाद खलीफा सभासद जलेसर नसीम अख्तर सभासद जलेसर और आल इंडिया किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी व विनोद कुमार आचार्य ने पत्रकारों के धरने का समर्थन किया । इस दौरान धरना स्थल पर पहुचे एएसडीएम वेदप्रिय ने माँगपत्र एबं समर्थन पत्र ग्रहण कर मुख्यमंत्री जी को भेजने का भरोसा दिया ।धरना और ज्ञापन के दौरान , बबलू चक्रवर्ती संपादक मनसुख टाइम नेत्रपाल सिंह चौहान सुमंत उर्फ फाटे भैया अमोल श्रीवास्तव, राज वर्मा पंकज गुप्ता आशीष राज ,पवन चतुर्वेदी, ज्ञानेश कुमार, मनोज सोनी प्रतिहार ,अयूब ,अमित कुमार गुप्ता,अमित कुमार यादव जितेंद्र कुमार, एस के माथुर ,मनोज यादव ,अमित यादव ,विशाल, मनीष, अशोक शर्मा ,अनुज मथुरिया दिनेश शर्मा ,राहुल कुलश्रेष्ठ ,कोस्टवो भारद्वाज,वकील अहमद ,संदीप दीक्षित,मिथुन गुप्ता , चंचल लोधी , राकेश कुमार जलेसर राजकिशोर अमापुर ,सुनील कुमार अमापुर, बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे ।