एटा

चित्रकूट मे तीन पत्रकारों के विरुद्ध द्वेष पूर्ण तरीके से दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे के विरोध में पत्रकारों ने दिया एक दिवसीय धरना।
चित्रकूट में एक पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी में लापरवाही बरतने से संबंधित खबर पत्रकार द्वारा वायरल की गई जिसके परिपेक्ष जांच में दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई कर उन्हें दण्डित किया गया।
इसी बात से क्षुब्ध पुलिस कर्मचारियों ने दलित एवं पुलिस होने का नाजायज फायदा उठाकर चित्रकूट के कर्वी थाने में पुलिस अधिकारियों और कानून को गुमराह करते हुए एक झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।
जनपद एटा के पत्रकार पुलिस के इस पक्षपाती रवैया से आहत होकर आज एक दिवसीय धरने पर बैठ गए।
धरना पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले दिया गया जिसका नेतृत्व बबलू चक्रवर्ती ने किया।
बबलू चक्रवर्ती ने कहा पुलिस प्रशासन के इस द्वेष पूर्ण रवैये के विरुद्ध मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे।
राष्ट्रीय हिन्दू महासभा ने भी किया समर्थन
पत्रकारों के इस धरना प्रदर्शन को राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव लोधेश्वर महाराज ने भी अपना समर्थन दिया।
उन्होंने कहा पत्रकार देश का चौथा स्तंभ होता है, अतः पत्रकारों पर द्वेष भाव से मुकद्दमा दर्ज न किया जाये ओर न ही उनका किसी तरह का उत्पीड़न किया जाये।
साथ ही उन्होंने एक अन्य मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों को उचित मानदेय और परिवार के भरण पोषण हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाए।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी,आल इंडिया किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी,भारतीय ग्रामीण पत्रकार ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने भी पत्रकारों संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया।
समय लगभग 4:00 बजे एस डी एम वेद प्रिय आर्य ने पत्रकार संघर्ष समिति से धरना स्थल पर जाकर ज्ञापन प्राप्त किया
इस अबसर पर नेतृपाल पाल सिंह चौहान, बबलू चक्रवर्ती, सुमंत यादव, अमित यादव,अमोल श्रीवास्तव सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार उपस्थित रहे।