
एटा- थाना राजा का रामपुर पुलिस को मिली सफलता, राजा का रामपुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त अश्वनी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 01-12-2022 को थाना राजा का रामपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 94/22 धारा 323, 304 भादंवि में वांछित नामजद अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर अलीगंज के कैल्ठा चौराहे पर घटना में प्रयुक्त हुए ट्रैक्टर स्वराज को ले जाते समय गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
- अश्वनी पुत्र रामकिशोर उर्फ पप्पू निवासी अमोघपुर थाना अलीगंज जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
1- उ0नि0 श्री पुलकित शर्मा
2- है0का0 उपेंद्र सिंह
3- का0 राहुल कुमार
4- का0 प्रांशुल कुमार
5- का0 सुगम शाक्य