ब्लाक अकराबाद के गांव गोवर्धनपुर में पहुंचा टिड्डियों का दल

ग्राम गोवर्धनपुर एवं हँसगड़ी में लाखों टिड्डियों का हमला हुआ लेकिन टिड्डी दल अलीगढ़ जनपद की सीमा से बुलन्दशहर के पहासू में पहुंच गया है। एक टिडडी दल अलीगढ़ के रास्ते पहासू ब्लॉक में प्रवेश कर गया है। वर्तमान में यह सोई गांव के ऊपर से उड़ रहा है। एक छोटा सा टिड्डियों का झुंड खुर्जा की ओर बढ़ रहा है। यह टिडडी दल काफी ऊंचाई पर है। जमीन की सतह से काफी ऊंचा एवं 1 किमी लंबा दल ऊंचाई पर होने के कारण किसी भी फसल में नुकसान नहीं हुआ। टिड्डी दल के लिए विभाग द्वारा छिड़काव के लिए रसायन एवं स्प्रे मशीन की पूर्ण व्यवस्था कर ली गई है। इस संबंध में जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।