बेसवां चौराहे पर दो पक्षों में हुई फायरिंग,लोग सहमे-रिपोर्ट,राहुल शर्मा

बेसवां चौराहे पर दो पक्षों में हुई फायरिंग,लोग सहमे


इगलास। मंगलवार की सुबह बेसवां चौराहे पर दो पक्षों में फायरिंग होने से दहशत फैल गई। वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद फायरिंग हो गई। पुलिस टीम को देख दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए। घटना के संबंध में दोनों पक्षों के खिलाफ  पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।थाना प्रभारी एसएसआइ नरेश सिंह ने बताया कि सुबह गांव मिर्जापुर निवासी एक टैंपू चालक की किसी बात को लेकर नयाबांस के लोगों से मारपीट हो गई थी। घटना के बाद पीडि़त ने अपने गांव में जाकर बताया तो उसके साथ कई लोग मय असलाह के बेसवां चौराहे पर आ गए। वहीं दूसरी ओर से गांव नयाबास के भी कुछ लोग वहां पहले से ही मौजूद थे। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसी दौरान दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग शुरु हो गई। फायरिंग होने से चौराहा पर मौजूद लोग व दुकानदारों में दहशत पैदा हो गई। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एसएसआइ ने बताया कि फायरिंग होने की सूचना पर वह एसआइ मदन सिंह व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर दोनों पक्षों के लोग हाथ में तमंचों को लहराते हुए मौके से भाग निकले। घटना के संंबंध में बल्देब सिंह छौंकर पुत्र धनेश, बांके पुत्र अरवन सिंह, चंदन सिंह, देवेंद्र उर्फ मूला निवासीगण नयाबांस, विकाश पुत्र शिशुपाल सिंह, विष्णु पुत्र राकेश, गजेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासीगण मिर्जापुर सहित 15-16 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks