
लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 का रण संग्राम, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले बीएसपी नेता करतार सिंह भड़ाना को कोर्ट ने भेजा जेल जमानत की निरस्त: मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में हाथी से दी थी चुनौती*
मध्य प्रदेश के मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के बसपा नेता करतार सिंह भड़ाना को साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कोर्ट ने जेल भेजा। करतार सिंह भड़ाना लोकसभा से बीएसपी के प्रत्याशी थे।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना का जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेज दिया गया है। बता दें, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने आचार संहिता के दौरान बिना प्रशासन की अनुमति के कड़े धाम में सभा का आयोजन किया था, जिस पर नूराबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
मामला दर्ज होने के बाद लगातार नूराबाद थाना द्वारा अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद अभियुक्त द्वारा न्यायालय में उपस्थित न होने पर निरंतर वारंट जारी किए गए। बुधवार को बसपा प्रत्याशी रहे करतार सिंह जिला न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौम्या सिंह के सामने पेश हुए।
लेकिन न्यायालय ने करतार सिंह भड़ाना द्वारा प्रस्तुत जमानती आवेदन को निरस्त कर दिया और उसके बाद जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि बसपा नेता करतार सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव में मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी रहे हैं।