
एटा जनपद के थाना राजा का रामपुर के अंतर्गत. ग्राम ताजपुर में दो पक्षों के मध्य ट्रैक्टर की जुताई को लेकर विवाद में. एक वृद्ध. रामसेवक की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई. इसके बाद दोनों पक्षों में से एक पक्ष ब्राह्मण है दूसरा कश्यप है. कश्यप अक्षित घर जाकर ब्राह्मण पक्ष के लोगों ने आगजनी तथा मारपीट का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलते ही. मौके पर पुलिस बल पहुंचा. और सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना के बाद. गांव में. तारापुर शांति बनी हुई है. घटना की जानकारी देते हुए. एसपी अपराध विनोद कुमार. केएमएलएस लाइव को बताया. कि थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर में आज सुबह. अनिल कुमार और अश्वनी के बीच में ट्रैक्टर की जुताई के विवाद को लेकर. कहासुनी हुई तभी. ट्रैक्टर स्वामी अश्वनी ट्रैक्टर लेकर जा रहा था और इसी बीच रास्ते में अनिल कुमार के पिता. रामसेवक आ गए और. अश्वनी ने उर्दू पर ट्रैक्टर चला दिया. उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई मृत्यु के बाद वह ट्रैक्टर से फरार हो गया. उसके बाद अनिल कुमार के पक्ष के लोगों ने अश्वनी के घर पहुंच कर तोड़फोड़ एवं अज्ञानी का प्रयास किया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और सब अपने कब्जे में लेकर. पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा. घटना का नाम दर्ज अभियोग दर्ज कराया गया है. पुलिस ने शव का परीक्षण करा. अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया है. गांव में पुलिस बल तैनात है एवं शांति बनी हुई है एटा से निशा कांत शर्मा की रिपोर्ट.