कोविड चिकित्सालय में 2 जुलाई तक सीसी0टी0वी0 कैमरें लग जाएंगे

कोविड चिकित्सालय अतरौली में लगने वाले सीसी0टी0वी0 कैमरें के स्टाॅलेशन की प्रगति के बारे में डा0 खानचन्द उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा गया। जिसके सम्बन्ध में उन्होंने अवगत कराया कि सी0सी0टी0वी0 कैमरें लगाने का कार्य चल रहा है। 02 जुलाई 2020 तक यह कार्य हो जाऐगा।