
मुरादाबाद : नगर के मोहल्ला ताली दीनदयाल नगर गली निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे जिला मुख्यालय भेजा गया है। जबकि परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। एसडीएम अवनीश कुमार ने मौके पर नगर पालिका के ईओ पुनीत कुमार और पुलिस के साथ पहुंच कर मोहल्ला दीनदयाल नगर को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर सील करा दिया l इससे पहले पूरे मोहल्ले को सेनिटाइज किया गया।
नगर के मोहल्ले ताली दीनदयाल नगर गली निवासी यासीन खान मिस्त्री का बेटा मोहसिन कज़ाकिस्तान से एमबीबीएस कर रहा था। बीते दिनों उसके घर लौटने पर मोहल्ले के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कजाकिस्तान से लौटने पर मोहसिन सीधे घर पहुंच गया। जबकि परिजन इससे इनकार कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट में मोहसिन के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर एसडीएम अवनीश कुमार ने मोहल्ले को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर सेनिटाइज कराने के बाद सील करा दिया। ईओ पुनीत कुमार और चिकित्साधीक्षक डॉ. मोहम्मद असलम ने परिजनों को होम क्वारंटाइन किया है। इस दौरान मोहल्ले के लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है।