
जनपद एटा आज दिनांक 29.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा समुचित पुलिस प्रबंध के साथ थाना जैथरा क्षेत्र अंतर्गत काली नदी के किनारे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण- एल्युमोनियम पतीला, डिव्वा, कट्टी, पाइप , टंकी शराब बनाने के अन्य उपकरण मौके पर करीब 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त गण मौके का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। प्रकरण के संबंध में थाना जैथरा पर मु0अ0स0 418/22 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 272/273 भादवि बनाम 1. राजू पुत्र नेकराम निवासी गोकुलपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी 2. दौतलराम पुत्र प्रभूदयाल निवासी उपरोक्त थाना जैथरा जनपद एटा पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
फरार अभियुक्तों का नाम पता-
- राजू पुत्र नेकराम निवासी गोकुलपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी
- दौतलराम पुत्र प्रभूदयाल निवासी उपरोक्त