
एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, करीब 12 दिन पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत शांति नगर में हुई चोरी की घटना में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को चोरी के माल सहित किया गया गिरफ्तार, एक अभियुक्त को पूर्व मे गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में चोर तथा लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 16.11.2022 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत शांति नगर में शिक्षक के घर हुई रिवॉल्वर तथा आभूषणों की चोरी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुअसं- 842/22 धारा 454, 380, 411 भादंवि में फ़रार चल रहे मुख्य अभियुक्त टिंकू उर्फ रिंकू पुत्र चोब सिंह निवासी पलरा थाना बागवाला एटा, हाल निवासी शांति नगर थाना कोतवाली नगर एटा को दिनांक 30.11.22 को प्रातः 8.30 बजे अलीगंज तिराहे से चोरी के आभूषणों सहित गिरफ़्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- टिंकू उर्फ रिंकू पुत्र चोब सिंह निवासी पलरा थाना बागवाला एटा, हाल निवासी शान्ती नगर थाना कोतवाली नगर एटा
बरामदगी-
- 02 चुडी पीली धातु
- 03 अंगूठी पीली धातु
- 02 पायल सफ़ेद धातु
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- प्रभारी निरीक्षक अपराध श्री विष्णु कुमार
- उप निरीक्षक श्री राजेश चौहान
- उप निरीक्षक श्री संजय सिंह
- आरक्षी अंकुर मलिक
- आरक्षी राहुल लौर