
15 साल या इससे पुराने वाहन अवागढ़ व जलेसर (टीटीजेड) क्षेत्र में होंगे प्रतिबंधित : एआरटीओ
एटा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सतेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि ताज ट्रिपेजियम जोन (टीटीजेड) में 15 साल और इससे पुराने वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जनपद के अवागढ़ व जलेसर (टीटीजेड) क्षेत्र के अन्तर्गत आने के कारण इन क्षेत्रों के पते पर पंजीकृत 10 वर्ष डीजल एवं 15 वर्ष पेट्रोल चालित वाहनों का पुनः पंजीयन नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सतेन्द्र कुमार ने वाहन स्वामियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे वाहनों का अवागढ़ व जलेसर क्षेत्र में किसी भी हाल में संचालन नहीं किया जाए, ऐसे वाहन पूर्णरूप से क्षेत्र में प्रतिबंधित होंगे।
अगर ऐसे वाहन अवागढ़ व जलेसर (टीटीजेड) क्षेत्र में संचालित पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।