हिंदू युवा वाहिनी भारत ने बॉलीवुड का फूंका पुतला*

जिला अलीगढ़ में हिंदू युवा वाहिनी भारत के पदाधिकारियों ने सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन पर महाराष्ट्र सरकार से अपील की करते हुए सीबीआई जांच हो, तथा बॉलीवुड का पुतला फूंकते हुए कहा कि विशेष वर्ग ही क्यों आगे बढ़ रहा है, कुछ गिने-चुने बॉलीवुड स्टार ही क्यों हमेशा चमकते रहते हैं, और धर्मों को आगे क्यों नहीं बढ़ने दिया जाता है, आज यह विशेष वर्ग बॉलीवुड के स्टार सुशांत सिंह राजपूत की हत्या पर क्यों चुप हैं क्यों आगे बढ़कर इसके खुलासे के लिए नहीं बोल रहे हैं, तथा महाराष्ट्र सरकार से मांग क्यों नहीं कर रहे हैं, कि सीबीआई की जांच हो व शीघ्र सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या है या हत्या इसका खुलासा हो, आज बॉलीवुड के विशेष वर्ग के स्टार सभी चुप हैं! और यह स्टार पहले से भी किसी ना किसी जुर्म में शामिल है और जैसा की वीडियो आ रही है, कहीं ना कहीं इनका नाम सुशांत सिंह के कैरियर से जुड़ा हुआ है, तथा हत्या में भी शामिल हो रहा है, इसलिए हिंदू युवा वाहिनी भारत इन सभी विशेष वर्ग स्टारों का निंदा करता है ! एवं मांग करता है कि हर धर्म के लोगों को कैरियर से खिलवाड़ ना किया जाए अन्यथा हिंदू युवा वाहिनी भारत का हर एक पदाधिकारी सभी की मूवी देखना बंद कर देगा, और पूरे भारत में इनके विरोध में प्रदर्शन करता रहेगा, पदाधिकारी उपस्थित रहे प्रदेश मंत्री सुशील भारद्वाज, जिला संयोजक प्रशांत जौहरी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हेमलता गुप्ता जोहरी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नेहा वार्ष्णेय जिला मंत्री पूनम सिंह, मुस्कान माहौर, विनय शर्मा, दीपक वर्मा, वार्ड अध्यक्ष 31 मोहित पंडित,वार्ड अध्यक्ष 41 पीयूष पंडित तथा वार्ड उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता,वार्ड मंत्री दिव्यांशु गुप्ता,अमित सोनी, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे