
नई दिल्ली : श्रद्धा वालकर मर्डर मामले में सोमवार को आफताब पूनावाला को जेल ले जा रही वैन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस दौरान आफताब की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से हमलावरों का सामना किया था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आफताब की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को पुरस्कृत किया है. आरोपियों ने हमले के दौरान तलवार भी लहराई थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने संयम बरता और बिना गोली चलाए आफताब को सुरक्षित तिहाड़ में पहुंचाया था.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दो सब इंस्पेक्टरों को 10-10 हजार रुपये, दो हेड कांस्टेबलों को 5-5 हजार रुपये और एक कांस्टेबल को 5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी है.
आफताब पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद दिल्ली पुलिस की टीम रोहिणी एफएसएल से तिहाड़ ले जा रही थी. इसी बीच कुछ लोगों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की थी. इस मामले में निगम गुर्जर और कुलदीप ठाकुर नाम के दो शख्सों को हिरासत में लिया गया है.
दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन ने खतरे को भांपते हुए अपने हथियार निकाल दिए थे और उन्हें हवा में लहराया था. साथ ही आफताब को सुरक्षित तिहाड़ लेकर पहुंचे थे. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था.