इगलास के गोरई में युवक की गोली मारकर हत्‍या-रिपोर्ट,राहुल शर्मा

इगलास के गोरई में युवक की गोली मारकर हत्‍या*


अलीगढ़ के कस्‍बा गोरई में युवक हेमन्त ठेनुआ पुत्र रनबीर सिंह की गोली मारकर हत्‍या कर दी।  घटना से आसपास के लोगों में दहशत है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी की। हत्‍यारों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। अलीगढ़ के गोरई कस्बा स्थित बन्द पड़ी प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में हेमंत पुत्र तकछपाल सिंह उर्फ रनबीर सिंह निवासी गोरई को बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार हेमंत बीटीसी कर रहा था। मंगलबार की सुबह एस आई का फार्म भरने गया था लेकिन शाम तक वापस नहीं आया। फोन किया लेकिन रिसीव नहींं हुआ। कुछ देर बाद फोन बंद हो गया। हेमंत की चारों तरफ तलाशा गया,  लेकिन कही नहीं मिला। बुधबार की सुबह उसका शव गोली लगा हुआ मिला। मौके पर एसपी पहुँच गए हैं।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks