
एटा-थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, करीब 12 दिन पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत शांति नगर में हुई चोरी का किया सफल अनावरण एक अभियुक्त चोरी की रिवाल्वर, कारतूस एवं आभूषणों सहित गिरफ्तार ।
चोरी के आरोपों में स्कूल से निष्कासित पूर्व चौकीदार निकला घटना का मुख्य सूत्रधार। अपने साले को भेजा था छुपाए हुए चोरी के माल को बेचने ।
घटना –
दिनांक 16.11.2022 को वादी श्री रामकुमार यादव पुत्र श्री ज्ञान सिंह यादव निवासी 673 / 1 आदर्श नगर, शांति नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित सूचना दी गई कि वादी अपने मकान में ऊपरी मंजिल में रह रहा है तथा निचले तल में दो परिवार किराए पर रह रहे हैं, साथ ही वादी श्रीराम बाल भारती इंटर कॉलेज एटा में शिक्षक के पद पर कार्यरत है तथा रोजाना की भांति आज सुबह स्कूल गया था। प्रातः समय करीब 11.30 बजे उसकी एक महिला किरायेदार एक अज्ञात व्यक्ति को मकान के ऊपरी मंजिल से निकलते देख आशंका के चलते ऊपर जाकर देखा गया तो अलमारी खुली हुई तथा सामान अस्त व्यस्त था, जिसकी सूचना उसने तत्काल वादी को दी। वादी द्वारा घर पहुंचकर देखा गया तो पाया कि उसकी अलमारी का ताला टूटा हुआ है तथा कुछ अज्ञात लोगों द्वारा वहां से एक लाइसेंसी रिवाल्वर नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं 842 / 22 धारा 454, 380 भादंवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी –
आज दिनांक 29.11.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त विनय पुत्र उमेश उर्फ सहदेव निवासी मनोहर नगर थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद को शांति नगर में हुई चोरी की रिवाल्वर, कारतूस एवं आभूषणों सहित मालगोदाम तिराहा थाना कोतवाली नगर एटा से समय करीब प्रातः 5:00 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही प्रकाश मे आए अभियुक्त की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
बरामदगी (चोरी का माल)
- एक लाईसेन्सी रिवाल्वर 32 बोर ।
- 32 जिंदा कारतूस 32 बोर
- 12 चांदी की पायल ।
- 06 चांदी के सिक्के ।
- 03 सोने की अंगूठी
- 04 सोने के कुंडल ।
- 02 सोने की झुमकी ।
8.02 सोने के टॉप्स। - 02 सोने के सुई धागे ।
- 02 सोने के झाले ।
- 02 सोने की चूड़ी।
- 01 काले मोती वाला सोने का मंगलसूत्र
- 01 सोने की चेन ।
- 01 सोने की नाक की लोंग ।
- 01 चांदी की अंगूठी
(कीमत करीब 12,0000 रुपए।) मुख्य बिंदु - अभियुक्त विनय पांच भाई बहन है, दो बहने उससे बड़ी और दो छोटे भाई है।
- उसकी छोटी बहन संगीता उर्फ अनीता की शादी टिंकू उर्फ रिंकू पुत्र चोब सिंह निवासी पलटा थाना बागवाला एटा हाल निवासी शान्ती नगर थाना कोतवाली नगर एटा के साथ लगभग 05 वर्ष पर्व हुई थी।
- अभियुक्त का बहनोई टिंकू उर्फ रिंकू राम बाल भारती इण्टर कालेज में चौकीदारी करता था ।
- वादी रामकुमार यादव भी राम बाल भारती इण्टर कालेज में अध्यापक के पद पर कार्यरत है।
- इसी कारण टिंकू, रामकुमार यादव के यहां काम करने भी जाता था व उसका उनके घर में अच्छा आना जाना हो गया था, और वह रामकुमार का विश्वासपात्र भी बन गया था।
- इसी कारण टिंकू को रामकुमार के घर की काफी जानकारी हो गइ और वह इस इस बात को जानता था कि रुपये व जेवरात कहां रखे हुए हैं।
- करीब पांच माह पूर्व स्कूल में चोरी के आरोप में अभियुक्त के बहनोई टिंकू को नौकरी से निष्कासित कर दिया गया था।
- दिनाक 16.11.2022 को जब वादी रामकुमार और उनकी पत्नी स्कूल पढाने चले गये तब टिंकू ने रामकुमार के घर मे जाकर घटना को अंजाम दिया था और चोरी के माल को शांति नगर में अपने घर में छुपा दिया था।
- टिंकू में अपने साले विनय को बुलाकर चोरी के बारे में बताया की उसने माल कहा छुपा रखा है।
- पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से टिंकू ने विनय को अपने घर से माल निकाल कर बेच आने के लिए कहा।
- अभियुक्त चोरी के माल को बेचने, फर्रुखाबाद जा रहा था, उसी दौरान पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- विनय पुत्र उमेश उर्फ सहदेव निवासी मनोहर नगर थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद, उम्र करीब 19 वर्ष । प्रकाश में आए अभियुक्त का नाम पता ।
- टिंकू उर्फ रिंकू पुत्र चोब सिंह निवासी पलटा थाना बागवाला एटा, हाल निवासी शान्ती नगर थाना कोतवाली नगर एटा, उम्र करीब 32 वर्ष गिरफ्तार करने वाली टीम
- प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार
- उप निरीक्षक श्री राजेश चौहान
- उप निरीक्षक श्री संजय सिंह
- उप निरीक्षक श्री विपिन भाटी
- उप निरीक्षक श्री रीतेश ठाकुर
- आरक्षी अंकुर मलिक
- आरक्षी राहुल लौर
- आरक्षी जयवीर
- आरक्षी मनोज कुमार
- आरक्षी जितेंद्र
- आरक्षी अमित शर्मा
- आरक्षी सतेन्द्र
- आरक्षी नीरज
- आरक्षी धमेन्द्र
- आरक्षी चन्द्रशेखर
- महिला आरक्षी विमांशी