ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर के अनाथ बच्चों के साथ राशन डीलर द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की खबर जांच में निराधार पाई गई

एटा, 28 नवम्बर (सू0वि0)। जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने सूचित किया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर के अनाथ बच्चों को राशन डीलर संजीब कुमार द्वारा राशन न देकर भगा दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, का संज्ञान लेते हुये प्रकरण की स्थलीय जॉच पूर्ति निरीक्षक सदर से करायी गयी।
मौके पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में सुश्री अंशू पुत्री राजू से पूछताछ की गयी और उनके बयान दर्ज किये गये। ग्रामवासियों की उपस्थिति में सुश्री अंशू द्वारा बताया गया कि उनके पिता के नाम से जारी राशन कार्ड पर वह राशन लेने के लिये डीलर संजीव कुमार की उचित दर दुकान पर गयी थी, उस दिन उनका अंगूठा ई-पॉस में मशीन मैच न होनेे के कारण डीलर द्वारा राशन देने हेतु अगले दिन बुलाया गया।
डीलर द्वारा पिता के नाम जारी राशन कार्ड पर पूरा राशन दे दिया गया है। डीलर द्वारा उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार या मारपीट नहीं की गयी। सुश्री अंशु द्वारा मौके पर दिये गये बयान का अन्य ग्रामवासियों द्वारा समर्थन दिया गया। इस प्रकार सोशल मीडिया पर प्रसारित उक्त समाचार तथ्यात्मक न होने के कारण निराधार है।