आल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन ने मनाया भारतीय संविधान दिवस एवं मजदूर विकलांग कामगार एकता दिवस ||

कटिहार :- कटिहार जिला नया टोला डेहरिया वार्ड – 38 में आल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन हर साल की भांति इस साल भी भारतीय संविधान दिवस पर भारतीय संविधान दिवस एवं मजदूर विकलांग ,कामगार एकता दिवस मनाया गया जिसमें यूनियन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष एव पूर्व सांसद प्रत्याशी वासुकिनाथ साह ने कहा की 26 नवबर को नया टोला डेहरिया परिसर में भारतीय संविधान दिवस धूमधाम से मनाएगी और युनियन के तत्वावधान में गरीब छात्रों एव महिलाओं को भारतीय संविधान के बारे में बताया गया और कहा कि बाबा साहेब आबेडकर ने कहा था शिक्षित हो, संगठित हो और संधर्ष करो जौ हमारे यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव लोकप्रिय समाज सेवक ओमप्रकाश राम कर रहे है शिक्षा ही समाज का सबसे बड़ा धन है शिक्षा से ही गरीबी को दूर किया जा सकता है जिंदगी में किसी को भी शिक्षा अनिवार्य है। शिक्षा से समाज का मनोबल बढ़ता है,जो हमारे समाज के लिए ही नहीं बल्कि जीवन को सुखहाल साबित होता है ऐसा कहते है बिहार के मुख्यमंत्री जी गरीबों छात्रों के लिए बहुत से योजना शुरू किया है हम सभी को उसका लाभ लेना चाहिए ||