
एटा- थाना राजा का रामपुर पुलिस, जनपदीय एसओजी एवं इंटेलिजेंस विंग टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए करीब 07 दिन पूर्व थाना राजा का रामपुर क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला कायस्थान में व्यापारी के घर हुई चोरी का किया गया सफल अनावरण, दो अभियुक्त चोरी के माल (नगदी एवं आभूषणों), एवं घटना में प्रयुक्त कटर सहित गिरफ्तार, वादी के घर कार्य करने वाले बिजली मिस्त्री ने अपने मित्र के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम।
घटना- दिनांक 21.11.2022 को वादी अभिषेक सिंह पुत्र गजेंद्र निवासी मोहल्ला कायस्थान कस्बा व थाना राजा का रामपुर ने थाना राजा का रामपुर पर सूचना दी की उनके माता-पिता दिनांक 19.11.2022 को अपनी बेटी प्राची के पास ग्वालियर गए थे। दिनांक 20/21.11.2022 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा मकान का ताला तोड़कर नगदी एवं आभूषण चोरी कर लिए है। इस सूचना पर थाना का राजा का रामपुर पर मुअस0- 91/2022 धारा 457, 380 भादवि0 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी-
आज दिनांक 27.11.2022 को थाना राजा का रामपुर पुलिस, जनपदीय स्वाट टीम और इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीम द्वारा मढीया चौराहा कस्बा राजा का रामपुर के पास से निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है-
1¬. मुनेन्द्र सक्सेना पु़त्र सुरेन्द्र सक्सेना निवासी गढी रानी साहिबा थाना राजा का रामपुर एटा उम्र करीब 38 वर्ष।
- गौरव भारद्वाज पुत्र सुरेश निवासी मोहल्ला गड़ी वेशायन कस्बा व थाना राजा का रामपुर उम्र करीब 40 वर्ष ।
अभियुक्तो की निशांदेही पर गांव के पंचायत घर से शत-प्रतिशत चोरी के माल को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी माल-
- 10 सोने की अंगुठी
- 02 सोने नग वाली अंगुठी
- 03 जोडे नग वाले कानों के टोप्स
- 01 नाक की सोने की लोंग
- 01 सोने का राधा कृष्ण का पैंडल
- 09 जोडे सोने के कानो के झुमकी व झाले
- 02 सोने के मांग के टीके
- 01 सोने का पैंडल
- 02 सोने की नथ
- 04 सोने की चुडी
- 01 सोने की करधनी
- 02 सोने के बाजुबंध
- 03 सोने के हार
- 01 सोने की चौन
- 01 जोडी नग वाले सोने के टोप्स
- 01 10 ग्राम चांदी का सिक्का
- 01 20 ग्राम का चांदी का सिक्का
- 04 लक्ष्मी गणेश वाले चांदी के सिक्के
- 15 चांदी के लच्छे
- 12 चांदी की पायल
- 06 चांदी के बिछुआ
- 02 चांदी का करधनी
- 01 बिछुआ पुराना
- 01 चांदी की चौन लोकेट सहित
- 01 चांदी की अंगुठी
- 01 सोने का बिछुआ
- 01 साडी की पिन सोने की
- नगदी- 5,53,500
बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत- 51,00,120 रूपये
बरामदगी घटना में प्रयुक्त
- कटर, अभियुक्त मुनेन्द्र के कब्जे से
- प्लास्टिक की कट्टी
ने़तृत्वकर्ता टीम-
1.अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा
2.क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री विक्रांत द्विवेदी
3.प्रशिक्षु उपाधीक्षक श्री शुधांशु शेखर
मुख्य बिंदु-
- अभियुक्त मुनेन्द्र बिजली मिस्त्री है और वह पंचायत घर तथा वादी अभिषेक सिंह के घर बिजली देखरेख का काम किया करता था।
- बिजली देखरेख के लिए अभियुक्त मुनेन्द्र का वादी के घर रोजाना का आना जाना था, जिस कारण वह वादी के परिवार का विश्वासपात्र बन गया था।
- अभियुक्त मुनेन्द्र के विश्वासपात्र होने के कारण वादी के परिजन अक्सर उसके सामने ही रुपए पैसे का लेनदेन कर लिया करते थे जिससे अभियुक्त मुनेन्द्र को यह जानकारी हो गई थी कि आभूषण एवं नगदी कहां रखी रहती है,।
- रुपये एवं आभूषणो को देख कर अभियुक्त मुनेन्द्र के मन मे लालच आ गया था।
5 विश्वासपात्र होने के कारण मुनेन्द्र को इस बात की खबर हो गयी थी कि वादी के परिजन ग्वालियर जाने वाले वाले हैं, जिसके बाद मुनेन्द्र ने अपने मित्र गौरव के साथ मिलकर वादी अभिषेक सिंह के घर चोरी करने की योजना बनाई। - बिजली मिस्त्री होने के कारण मुनेंद्र के पास एक लोहे के मोटे तार काटने वाला कटर था, वादी के परिजनो के ग्वालियर जाने के बाद मुनेंद्र ने गौरव के साथ मिलकर उसी कटर से घर के ताले काटकर घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1¬. मुनेन्द्र सक्सेना पु़त्र सुरेन्द्र सक्सेना निवासी गढी रानी साहिबा थाना राजा का रामपुर एटा उम्र करीब 38 वर्ष।
- गौरव भारद्वाज पुत्र सुरेश निवासी मोहल्ला गड़ी वेशायन कस्बा व थाना राजा का रामपुर उम्र करीब 40 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- निरीक्षक श्री शम्भू नाथ सिंह मय टीम
2- निरीक्षक श्री विनोद कुमार मय टीम
थाना राजा का रामपुर
- थानाध्यक्ष संजय पाल सिंह
2.उप निरीक्षक पुलकित शर्मा
3.हेड कांस्टेबल उपेंद्र राहुल
4.कॉन्स्टेबल मोनू
5.महिला कांस्टेबल रेखा
6.चालक सनी महरौल