फार्मेसी नेशनल वीक 2022 का हुआ भव्य समापान ,ली गई यातायात नियमों का पालन करने की शपथ —

झांसी स्थित श्रीमती विद्यावती कॉलेज ऑफ फार्मेसी झांसी में नेशनल फार्मेसी वीक 2022 का आयोजन दिनांक 20-11- 2022 से 26- 11- 2022 तक आयोजित किया गया ,जिसका 26-11-2022 को समापन समारोह बड़ी भव्यता के साथ कॉलेज प्रांगण में मनाया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ दीपक गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी जी तथा मुख्य वक्ता के रूप में ट्रैफिक वार्डन समाजसेवी सुश्री प्रगति शर्मा उपस्थित रहीं, कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया, कार्यक्रम में सेक्सुअल हैरेसमेंट ऑफ वर्कप्लेस(prevention, probation,and redressal)ACT2013 विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा उक्त विषय पर अपने द्वारा किए गए शोध “महिलाओं के प्रति होती घरेलू हिंसा” विषय पर विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उपस्थित फार्मेसी के छात्र छात्राओं को समझाया कि महिलाएं अधिकारों के साथ-साथअपने कर्तव्य को भी पहचाने और संविधान में महिलाओं के हित में बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग कदापि ना करें ,तत्पश्चात सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा यातायात माह के चलते यातायात के नियमों की भी विस्तार से जानकारी दी गई कि हम यातायात नियमों का पालन चालान के डर से नहीं बल्कि यमराज के डर से करें साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं ,मैनेजमेंट ,कॉलेज स्टाफ को यातायात नियम पालन हेतु शपथ दिलाई ,उक्त अवसर पर अतिथि के रूप में ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा ,प्राचार्य डॉ वैभव ,प्राचार्य नर्सिग श्रीमती सीमा सिंह ,प्राचार्य एजुकेशन डॉ सुधा रिछारिया ,रजिस्ट्रार डॉ अखिलेश, डायरेक्टर डॉ सुरेंद्र लालवानी ,रितु भारती ,निधि मिश्रा ,अनिल सोनी, दीपिका, ज्योति वर्मा ,विवेक पाल, विनोद तिवारी ,राजीव रिछारिया ,एडमिनिस्ट्रेटर भूपेंद्र सेंगर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे ,संचालन रूपम कुशवाहा द्वारा किया गया