
सनातन धर्म के लिए दुर्भाग्य है लब जिहाद:-प0रामऔतार मिश्र
एटा,
देश में बढ़ते लव जिहाद को लेकर चिंतित होते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह समरसता प्रमुख 80 वर्षीय पंडित रामऔतार मिश्र ने अपने कैंप कार्यालय शांति नगर एटा पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा सनातन धर्म के लिए दुर्भाग्य है लव जिहाद। भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुए भी जब हम लव जिहाद पर अंकुश नहीं लगा पा रहे और हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रह पा रही, यह बहुत ही दुःखद एवं अत्यंत चिंता का विषय है। उन्होंने आगे बोलते हुए 80 वर्ष की उम्र में बेदना के साथ ही कहा कि लव जिहाद में हिंदू बेटियों को फसाने वालों के खिलाफ सरकार को तत्काल कड़ी एक्शन लेने चाहिए, अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो एक समय वह आ जाएगा, कि हिंदुओं में पनपते तेजी से आक्रोश को सरकार भी रोक नहीं पाएगी और आक्रोशित देश के युवाओं को आंदोलन में बदलते देर नहीं लगेगी, मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि लव जिहाद में हिंदू बेटियों को फसाने वालों के खिलाफ फांसी की सजा से नीचे कोई विकल्प खुला नहीं छोड़ना चाहिए, और जल्द से जल्द इन लव जिहाद में हंसाने वालों को सरकार द्वारा चिन्हित करा लेना चाहिए, जिससे देश की हिंदू बेटियां सुरक्षित रह सके।