एटा। कलक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय पर सी0एस0सी0 यूपी दिवस मनाया गया। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय कुमार द्वारा जनपद में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सी0एस0सी0 संचालकों, वी0एल0ई0 अनुभव गुप्ता, सुनील कुमार, अरविन्द कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया। उन्होंने जनपद के समस्त सीएससी संचालकों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा भी शासन की योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के माध्यमों से जनता की सेवा की जाए। *डीआईओ एनआईसी ने कहा कि* जनपद के वीएलई संचालक सौंपे दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें, जिससे कि क्षेत्रीय ग्रामीण जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। आने वाले लोगों को बताया जाए कि उनके द्वारा योजनाआंे के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। सी0एस0सी0 संचालकांे द्वारा लोगों की समस्याओं पर भी ध्यान देते हुए प्रभावी निस्तारण हेतु सहयोग किया जाए। केन्द्र पर आने वाले लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन करने एवं नियमित रूप से मास्क पहनने की सलाह भी दी जाए। *इस दौरान* ईडीएम अविरल तिवारी, अंकित मिश्रा जिला समन्वयक, एनआईसी के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।