एटा ब्रेकिंग…

एटा पहुँचे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, और बोले पूरे प्रदेश और देश की स्थिति है वही मैनपुरी की भी स्थिति है,मैनपुरी में बीजेपी ही जीतेगी,
मैनपुरी में बीजेपी के कभी नहीं जीतने के सवाल पर कहा कि बीजेपी तो बहुत से ऐसे स्थान है जहां कभी नहीं जीती लेकिन अब जीत रही है,
लोग कहते थे आजमगढ़ कभी बीजेपी नहीं जीत सकती, रामपुर भी कभी नहीं जीत सकती लेकिन दोनों जगह बीजेपी जीती,
बीजेपी तो अरुणाचल प्रदेश नागालैंड मणिपुर मेघालय तक जीत कर आई,बीजेपी बहुत बड़ा वटवृक्ष हो चुका है अब बीज नही रहा है,
बीजेपी का कार्यकर्ता कैडरबेस का कार्य करता है,
शिवपाल यादव के डिंपल यादव के समर्थन में प्रचार करने पर कहा, बीजेपी के खिलाफ तो सपा बसपा कांग्रेस आदरणीय नेताजी सब मिलकर चुनाव लडे थे फिर भी बीजेपी चुनाव जीती,
मोदी जी योगी जी के विकास के कार्य और जनता के प्रति संकल्प लिए हुए कार्यों को पूरा करना है,
एटा निरीक्षण भवन पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा।