समाजवादी पार्टी के समर्थकों-कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनके वाहनो की चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्र श्री राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ से मिलकर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जसवंतनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 4 थानाध्यक्षों को जबरन छुट्टी पर भेज देने तथा समाजवादी पार्टी के समर्थकों-कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनके वाहनो की चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की और तत्काल इन पर रोक लगाने की मांग की ताकि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो सके। श्री राजेन्द्र चौधरी के साथ सर्वश्री के0के0 श्रीवास्तव और राधेश्याम सिंह यादव भी प्रतिनिधिमण्डल में शामिल थे।
श्री राजेन्द्र चौधरी ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि 21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 में विधानसभा 199-जसवन्तनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत (1) पुलिस थानाध्यक्ष बैदपुरा श्री राजीव यादव, (2) पुलिस थानाध्यक्ष चौबिया श्री जय प्रकाश यादव, (3) पुलिस थानाध्यक्ष जसवन्तनगर श्री सलमान सिद्दीकी व (4) पुलिस थानाध्यक्ष भरथना को जबरन अवकाश पर भेज दिया गया है। 199-जसवन्तनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में जिला पुलिस प्रशासन के थानों व चौकियों के पुलिस कर्मियों द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को चिन्हित करके उनके दो पहिया, चार पहिया वाहनों की चेकिंग (जांच) करने के नाम पर उन्हें अकारण, अनावश्यक, वैध कागजातों के रहते हुए भी उनको प्रताड़ित किया जा रहा है, कई घण्टो तक उन्हें रोककर रखा जाता है ताकि वे चुनाव प्रचार न कर सके और उनके वाहनों को भी सीज कर दिया जा रहा है। वाहन चेकिंग के नाम पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों को चुनाव प्रचार से रोकने तथा उनको हतोत्साहित करने व उनमें भय पैदा करने की साजिश हो रही है।
भारत निर्वाचन आयोग से समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि 199 जसवन्तनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत (1) पुलिस थानाध्यक्ष बैदपुरा श्री राजीव यादव, (2) पुलिस थानाध्यक्ष चौबिया श्री जय प्रकाश यादव, (3) पुलिस थानाध्यक्ष जसवन्तनगर श्री सलमान सिद्दीकी व (4) पुलिस थानाध्यक्ष भरथना को जबरन अवकाश पर भेज देने के आदेश को निरस्त करके उनकी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की जायं तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थको को चिन्हित करके दो पहिया चार पहिया वाहनों की अनावश्यक, जबरन चेकिंग की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाये, जिससे कि स्वतंत्र, निश्पक्ष, निर्भीक, भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके। (राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks