एटा ! पिछले दो दिनों से जिले में हांशिऐ पर रहे कोरोना संक्रमण ने मंगलवार को कस्बा निधौलीकलां में नगर पंचायत के एक सभासद नितिन गुप्ता के पिता श्री प्रमोद गुप्ता की जीवन लीला को समाप्त कर दिया तो वही जैथरा के ग्राम दतौली एवं जिला जेल में दस्तक देकर समूचे जिले में हडकंप की स्थिति उत्पन्न कर दी ! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को जिला जेल में बन्दी श्रीमती गीता देवी पत्नी मुनेन्द्र सिहं निवासी मुहल्ला तुलसी नगर जैथरा पॉजिटिव पाई गई तो थाना जैथरा के ग्राम दतौली निवासी करू पुत्र राजपाल सिंह के भी कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है ! स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव पाए गए लोगों को कोविड 19 एल-1 हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है ! तो वहीं म्रतक प्रमोद गुप्ता का पोस्टमार्टम
कराकर अन्तेष्टि की तैयारियां की जा रही है !