*#Lucknow….* *जज बनकर काम कराने का दबाव वाला जालसाज गिरफ्तार* ◾लखनऊ के विभूतिखण्ड पुलिस ने थानों और अन्य सरकारी ऑफिसों काम करने के लिए अर्दब में लेने वाले जालसाज तौसीफ हक़ को किया गिरफ्तार ◾आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि, जज के नाम पर फ़ोन करके अक्सर काम हो जाता हैं इसलिए हम लोग उनके नाम का इस्तेमाल करते थे। जिससे मुकदमें में एफआर लगाने के लिए मोटी रकम वसूलते थे। ◾विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला की टीम ने किया गिरफ्तार