सिपाही का थाने मै जलवा -माफियाओं व अपराधियों की बल्ले बल्ले

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपना बहनोई बताने वाले सिपाही का थाने मै जलवा –माफियाओं व अपराधियों की बल्ले बल्ले !


एटा’__एटा के कस्वा निधौली कला के थाना मै तैनात कोस्टबिल.PNO.no 052122200, C.no.253 दीपेंद्र की तैनाती सन 2016 मै थाना निधौली कला मै हुई थी दीपेंद्र के बाद अबतक जितने भी पुलिस अधिकारी तथा आए सभी कोस्टबिल चले गए लेकिन दीपेंद्र थाना निंधौली कला क्षेत्र के अपराधियों का कवच बनकर डटे पड़े है जबकि किसी भी पुलिस कर्मचरी की तैनाती 3 बर्ष से अधिक नहीं हो सकती है आखिर दीपेंद्र पर पुलिस अधिकारी इतने मेहरवान क्यों है ? यह एक अहम सवाल है इधर इस क्षेत्र के अपराधियों के हौसले देखे उन के मुखारबिंद पर हर समय दीपेंद्र भैया रहता आखिर यह कोस्टबिल अपराधियों का इतना प्यारा क्यों ? जब इस की गहराई में गया तो पता चला कि जनाब अपराधियों के हर काम मै हाथ बटाते है इस की एवज में अपराधी अपने भईया दीपेन्द्र को अच्छी रकम भेट करते है ! अब सवाल यह भी है कि अधिकारी दीपेंद्र पर क्यों महरवान है यह किसी से छिपा नहीं है और। अव तो दीपेंद्र
S S P शाहब को अपना बहनोई बता बता कर और रूतवा कायम कर लिया है दीपेंद्र से क्षेत्रीय जनता इतनी भय भीत है कि किसी को भरोसा नहीं है। की उस का अपराधी किस्म का विरोधी कब ले डूवे अहम सवाल है कि दीपेंद्र की निधौली कलां मै इतनी लंबी तैनाती के पीछे क्या राज छिपा है !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks