लखनऊ-यूपी में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी

अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई
एण्टी माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया
प्रदेश के 62 माफियाओं को चिन्हित किया गया
12 माफियाओं, 29 सहयोगी अपराधियों पर दोषसिद्ध,
दो अपराधियों को फांसी की सजा दी गई
अन्य को उम्रदैक और अर्थदण्ड दिया गया
प्रदेश स्तर पर 62 माफियाओं को चिन्हित किया गया
माफिया एवं उनके गैंग के सदस्य,सहयोगियों पर कार्रवाई
2524 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का जब्तीकरण
ध्वस्तीकरण, अवैध कब्जे से अवमुक्त कराया गया,
और इस कार्रवाई को आगे भी जारी रखा गया
197 के विरुद्ध गुण्डा एक्ट, 405 के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट
16 के विरुद्ध एनएसए, 70 अपराधियों को जिलाबदर
प्रदेश में अब तक मुठभेड़ में 9 अपराधियों की मृत्यु हुई.