
एटा के महरेरा दरवाजा रामा कालोनी मैं भरा पानी चलते सिवर लाईन का काम पुरा हो जाने से सिवर लाईन के जो पाईप डले गये हैं उस मैं से पानी बहार निकल रहा हैं आये दिन आस पास के पडोसियो से गली मैं भरा पानी के कारणा लड़ाई झगड़ा होते रहेते हैं रामा कॉलोनी लोगो ये कहना हैं की नगरपालिका मैं जाके जाके एप्लीकेशन दे दे कर आए हैं लेकिन अभी तक कोई भी सुन वाई नही हुई हैं जब की डेंगू का भी डर रहता हैं लोगो का ये भी कहना हैं की कोई भी नगरपालिका से कोई भी सपाई करमचरी गली की सपाई करने के लिए भी नही आते हैं जब की हर गली मैं झाड़ू लगती हैं पर रामा कॉलोनी मैं कोई भी झाड़ू लगने नही आता हैं ना तो नलियाँ साफ होती ना तो कोई कार्य होता राकेश गांधी नगर पालिकाअध्यक्ष जी से ये कहना हैं की रामा कॉलोनी गली टूटती उखड़ी पड़ी हैं वो भी ठीक कराए
रियाज अब्बास